सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना अन्तर्गत बोलायडीह हरि मंदिर के समीप बस्ती में अवैध रूप से बिकने वाली महुआ शराब की बिक्री एवं शराब पीकर बस्ती में हल्ला- गुल्ला करने का विरोध करने पर अवैध कारोबार करने वाले लोगों ने बीती रात अशोक दास नामक व्यक्ति के घर पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.


हमलावरों ने अशोक दास के घर के दरवाजे को भीतर प्रवेश किया और उनका सर फोड़ दिया. पूरे बस्ती के लोगों को देखकर अशोक दास अपनी जान बचाने के लिए घर के बाउंड्री वॉल से कूदकर अपनी जान बचाकर भागे और गम्हरिया थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी. उधर सर से अत्यधिक रक्तस्राव होने पर गम्हरिया पुलिस द्वारा तत्काल अशोक दास को अस्पताल भिजवाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. बताया जाता है कि अशोक दास अपने घर पर अकेले रहते हैं और एक वर्ष पूर्व भी उनके द्वारा गम्हरिया थाने में बस्ती में अवैध महुआ शराब के साथ जान- माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए सनहा दर्ज कराया गया था. वहीं लिखित आवेदन पर भी गम्हरिया थाना पुलिस द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं की गई थी. वहीं दूसरी ओर बस्ती की महिलाओं ने मारपीट की घटना को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि घर के बने बाउंड्री वॉल से कूदने के कारण उनको चोट लगी है. उनके साथ किसी तरह का कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है. वहीं घटना की तहकीकात करने पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस के एसआई गुलाम सरवर खान ने घटना की जानकारी मिलने की बात कही साथ ही जांच के बाद ही कुछ भी बताने की बात कही.
