गम्हरिया: सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत डूडरा पंचायत के गांडै डूंगरी गांव में श्रीश्री मनसा पूजा देवसभा मेले का शुभारंभ शनिवार दिनांक 17 सितंबर से होने जा रहा है. स्थानीय जलाशय से 108 कलश घटों के साथ पूजा उपरांत कलश यात्रा के साथ पूजा स्थल पर कलश स्थापना के साथ ही मनसा पूजा प्रारंभ होगा.
बताते चलें कि एसकेएस क्लब गाण्डै डूंगरी के तत्वावधान में वर्ष 1972 से ही यहां मनसा पूजा एवं देवसभा मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी मेले के दौरान पांच दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा. इसके तहत 17 सितंबर को पुरूलिया के कलाकारों द्वारा मनसा नाटक का मंचन,18 सितंबर को जमशेदपुर की लवकुश नटराज डांस ग्रुप द्वारा डांस,19 सितंबर को दीवाना ग्रुप द्वारा डांस, 20 सितंबर को स्थानीय आदिवासी कलाकारों की ओर से पाता नाच एवं 21 सितंबर को गाजे- बाजे के साथ विसर्जन कर मां मनसा देवी का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लगातार अगले पांच दिनों तक क्षेत्र के लोगों को इस पावन मौके पर भरपूर मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा.
*महुलडीह में भी मनसा की धूम*
इधर गम्हरिया प्रखंड के महुलडीह में जय मां मनसा पूजा कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय मनसा पूजा अनुष्ठान आरम्भ हो गया है. घट स्थापित कर भक्तिभाव से उत्साह पूर्वक सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा के सफल आयोजन में मिथुन कुंभकार, (अध्यक्ष), विशेवर दोलाई (सचिव) महिपाल गोराई (कोषाध्यक्ष ), उत्तम गोराई, निमाई गोराई, राहुल परिचछा, मनोज गोप ,विक्की दोलाई, विकाश गोराई, मानिक गोप, धीरज गोराई, एवं समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.