गम्हरिया: झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गणेश चौधरी शनिवार को नए अवतार में दिखे. जिसके बाद सरायकेला की सियासत कुलांचे भरने लगी है. दरअसल शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर गम्हरिया में सनातनियों ने विशाल शोभायात्रा निकाली जिसमें गणेश चौधरी भगवा लपेटे हाथों में तलवार लिए सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेते नजर आए.


आपको बता दें कि गणेश चौधरी के भाई राजू चौधरी विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हैं. यह शोभायात्रा उन्ही के निर्देशन में पिछले तीन वर्षों से निकाली जाती है. हालांकि भाई के कार्यक्रम में भाई का आना कोई अनहोनी घटना नहीं है मगर गणेश चौधरी और राजू चौधरी दोनों दो विचारधारा की राजनीति करते हैं. एक कट्टर सनातनी तो दूसरा कट्टर तुष्टीकरण के हिमायती ऐसे में दोनों को एकसाथ मंच पर देखना दिलचस्प घटनाक्रम है.
आपको बता दें कि विगत तीन वर्षों से सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव अखाड़ा की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें रामनवमी के तर्ज पर कलाकार अखाड़े में प्रदर्शन करते हैं. जिससे पूरा क्षेत्र हनुमान की भक्ति में सराबोर हो उठता है.
देखें video
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नेता और अखाड़ा के मुख्य संरक्षक राजू चौधरी ने बताया कि सनातन संस्कृति में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है. इस दिन पूरे देश में हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. गम्हरिया में भी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
बाईट
राजू चौधरी (विहिप नेता)
