गम्हरिया: थाना अंतर्गत उषा मोड़ के समीप शनिवार देर शाम हुए जोरदार सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं घायलों में नवीन यादव और अभिषेक कुमार शामिल हैं दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है बताया जा रहा है कि नवीन यादव का सर फट गया है.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गम्हरिया में हनुमान जयंती के मौके पर निकल गए शोभायात्रा के दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. इसी दौरान सुरक्षा बलों की एक बख्तर बंद गाड़ी सर्विस रोड से उषा मोड की ओर जा रही थी. तभी उषा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार बख्तरबंद वाहन की चपेट में आ गया और यह घटना घटी. सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विज्ञापन