गम्हरिया: सोमवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया, कांड्रा समेत आस- पास के क्षेत्रों में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का चार दिनी छठ महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान सांपड़ा, गौरी, सीतारामपुर डैम, कांड्रा जुड़िया समेत विभिन्न नदी, तालाब के छठ घाटों पर बड़ी संख्या छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य चढ़ाए.
इसके अलावा लोगों ने अपने घरों के आसपास कृत्रिम रूप से बनाए गए छठ घाट का निर्माण कर अर्घ्य चढ़ाए. इसके बाद छठ व्रतियों ने पारण कर व्रत तोड़ा और प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले 36 घंटे की निर्जला उपवास के बाद रविवार को व्रतियों ने
भक्ति और श्रद्धा के साथ अस्ताचलगामी भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान चारों ओर छठ मईया की गीत गुंजती रही. विभिन्न छठ घाटों पर सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों ने छठ व्रतियों के सेवा के लिए शिविर लगा नि:शुल्क पूजन सामग्री बांटी. प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न नदी- तालाबों में दंडाधिकारी समेत पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.