सरायकेला (Pramod Singh) साल के अंतिम रविवार को सरायकेला, खरसावां, सीनी एवं आसपास के पिकनिक स्थल गुलजार रहे और सैलानियों ने जमकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. साल के अंतिम रविवार को सरायकेला में खरकई नदी के तट पर विभिन्न स्थलों पर पिकनिक करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर पिकनिक का आनंद उठाया.
पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी भीड़ से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आज ही नव वर्ष का पहला दिन है. सरायकेला के मुख्य पिकनिक स्थल मिरगी चिंगड़ा में रविवार को पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. खरकई नदी के बीचों बीच स्थित इस रमणीक स्थल पर लोग सपरिवार पिकनिक मनाने पहुंचे तो कुछ लोग सामूहिक रुप से पिकनिक का लुत्फ उठाने पहुंचे.
पिकनिक मनाने आये सपरिवार एवं युवा वर्ग के समूह सभी ने अपने- अपने तरीके से पिकनिक का लुत्फ उठाया. इसके अलावे संजय नदी में रामबाबा आश्रम के नीचे लोगों ने सपरिवार आकर पिकनिक मनाया. रामबाबा आश्रम के नीचे संजय नदी पर कई पिकनिक स्पॉट है. जहां स्थानीय एवं दूरदराज से आकर लोग पिकनिक मनाते हैं. पिकनिक के लिए यह एक रमणीक स्थल है. जहां सैलानियों को कई सुविधाएं मिलती है.
इसी तरह सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर संजय पुल के नीचे नदी में कई पिकनिक स्पॉट है. मुख्य मार्ग पर होने के कारण यहां पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ रहती है. साल के अंतिम रविवार को यहां लोगों ने जमकर पिकनिक मनाया. स्थानीय एवं अन्य जगहों के सैलानियों ने यहां सपरिवार पहुंचकर पिकनिक का लुफ्त उठाया. पिकनिक स्पॉट में डीजे के धुन पर बच्चों ने जमकर डांस किया. इसके अलावे कई गांवो में पिकनिक स्थल है जहां ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के पिकनिक मनाया.
Video
राजनगर के भीमखांदा, ठाकुर माता, खरसावां के आकर्षणी दरबार, माता ठाकुराणी दरोह एवं माजणाघाट पुल समेत दर्जनों पिकनिक स्थल पर वर्ष के अंतिम रविवार को पिकनिक मनाने वाले सैलानियों की भीड़ देखी गयी.
सड़कें सुनसान और पिकनिक स्पॉट गुलजार
साल के अंतिम रविवार को सभी वर्ग के लोग मस्ती में डूबे रहे. मौसम ने भी पूरा साथ दिया. सुबह करीब नौ बजे धूप निकल आई. इसके बाद लोग घरों से निकले और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लिए सामग्री खरीदी. सुबह करीब 11 बजे से ही पिकनिक स्पॉट गुलजार हो गए. शहर की सड़कों पर छिटपुट वाहन चले.
Video
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि पिकनिक को लेकर जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के आसपास सुरक्षा एवं संभावित घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की गई है जो जनवरी तक रहेगी. वर्ष के अंतिम रविवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट एवं आपसाप में शरारती तत्व व हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई थी. पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में पुलिस एवं महिला पुलिस तैनात की गई है. सड़क दुघर्टनाओं से निपटने एवं त्वरित राहत के लिए मुख्य सड़कों पर हाइवे पेट्रोलिंग वाहन गश्ती लगाई गई है. एंबुलेंस को अलर्ट कर दिया गया है.