सरायकेला: जिला प्रशासन के तत्वाधान मनाए जाने वाले 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह कार्यक्रम के लिए किए जा रहे तैयारियों की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने और परेड से संबंधित दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को जिला प्रशासन की ओर से 75वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर बदली हुई परिस्थिति में स्वतंत्रता दिवस मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मुख्य कार्यक्रम को अधिकतम 500 व्यक्तियों के साथ संपन्न किया जाएगा. जहां कोविड-19 ध्यान में रखते हुए फेस मास्क एवं सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी. उन्होंने जानकारी दी, कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम में 10 वर्ष से नीचे के बच्चों एवं 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को कार्यक्रम से दूर रखा गया है. वही सभी का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण #DCSaraikela Facebook हैंडल के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने कहा, कि मैं उम्मीद करता हूं कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अच्छे वातावरण में संपन्न किया जाएगा. वहीं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी जिले वासियों को 75 में स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें इस बार भी परेड में किसी भी विद्यालय के बच्चे शामिल नहीं होंगे. परेड में केवल पुलिस बल के चार प्लाटून एवं होमगार्ड के एक प्लाटून शामिल होंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क सहित पारस्परिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे. इस अवसर पर स्थानीय थाना सरायकेला के प्रभारी मनोहर कुमार के साथ-साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, नजारत उप समाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Exploring world