सरायकेला Pramod Singh सोमवार को 76 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में डीसी एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच मैत्री फुटबॉल एवं रस्सा- कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
फुटबॉल प्रतियोगिता में दोनों टीमें अंत तक गोल दागने में विफल रही. आंततः दोनों टीमो को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं रस्साकस्सी में जिला प्रशासन की टीम भारी पड़ी और सीधे सेट मैक्स दो के मुकाबले शून्य से मीडिया एकादश को पराजित किया.
इससे पहले जिले के उपयुक्त एवं एसपी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया . टॉस मीडिया एकादश ने जीता और कई मौकों पर जिला प्रशासन पर भारी पड़े, मगर गेंद को गोलपोस्ट तक पहुंचने मैक्स विफल रहे. पहले हाफ तक दोनों टीमें एकदूसरे पर हावी रही. मीडिया एकादश की ओर से खुद उपायुक्त गोलकीपर की भूमिका में थे, और दो मौकों पर मीडिया एकादश के निश्चित गोल को विफल करने में सफल हुए. वही. कप्तान की भूमिका में डीडीसी अंत तक मीडिया एकादश को पछाड़ने की रणनीति बनाते रहे, मगर मीडिया एकादश की ओर से गोलकीपर की भूमिका निभा रहे, डीएसए सचिव एमडी दिलदार चट्टान की तरह जयम रहे और डीसी एकादश के सारे रणनीति पर पानी फेरते रहे. आधे घंटे के इस मैच का लुफ्त स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने भी जमकर उठाया. खुद एसपी आनंद प्रकाश ने पूरा मैच खेला और अंत तक परिणाम अपने पक्ष मैक्स करने को लेकर खिलाड़ियों की हौंसलाफ़जई करते रहे. एसडीओ सरायकेला रामकृष्ण कुमार, एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने भी काफी जोर आजमाइश किया मगर विफल रहे. अंत में दोनों टीमों की सहमति पर रेफरी द्वारा संयुक्त दोनों टीमो को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
उधर रस्साकस्सी प्रतियोगिता में डीसी एकादश ने एकतरफा मुकाबले में मीडिया एकादश को सीधे सेट मैक्स हारते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया. मीडिया एकादश की ओर से कप्तानी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनिल कुमार ने की. जबकि मीडिया एकादश की ओर से प्रमोद सिंह, गोलक बिहारी, उमाकांत, संतोष कुमार, पिनाकी रंजन, नंदन उपाध्याय, प्रताप मिश्रा ने अपने हुनर का लोहा मनवाया. एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने विजयी टीम को पारितोषिक प्रदान किया. वहीं कमेंटेटर की भूमिका निर्मल आचार्य ने निभाई.