आदित्यपुर/ Kunal Kumar सरायकेला- खरसावां जिला में वन विभाग की एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा वाली कहावत चरितार्थ हुई है. जहां गुरुवार को वन विभाग का बुलडोजर एक गरीब के घर खूब गरजा और बगैर नोटिस के तब तक गरजता रहा जब तक गरीब का मकान जमींदोज नहीं हो गया.
मामला आरआईटी थाना क्षेत्र के पार्वती पुर का है. आपको बता दें कि पूरा पार्वतीपुर वन विभाग की जमीन में पड़ता है. जहां 1- 2 नहीं सैकड़ों मकान अवैध रूप से वन विभाग की जमीन पर बसा है, मगर वन विभाग की करतूत देखिये महज एक व्यक्ति का घर उसे अवैध अतिक्रमण नजर आया और बुलडोजर लगाकर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर डाला. गरीब गौरंगो महतो चीखता- चिल्लाता और मिन्नते करता रहा उसके बुजुर्ग माता- पिता और पत्नी तड़पते रहे मगर वन विभाग को दया नहीं आई.
हालांकि वन विभाग का अपना कानून है. वह जिसे चाहे बसने दे जिसे चाहे उजाड़ दे. वैसे वन विभाग के इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और वन विभाग के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. आगे अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह आक्रोश किस दिशा में जाता है. आपको बता दें कि आरआईटी में पूरा मिरुडीह वन विभाग की जमीन पर बसा है इसपर वन विभाग के अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं. आदित्यपुर में बलरामपुर मौजा, शांति नगर, हथियाडीह, गम्हरिया का शंकरपुर का सैकड़ों हेक्टेयर जमीन भू- माफियाओं ने बेच खाया जिसपर वन विभाग मौन रही. बताया जा रहा है कि वन विभाग और भू माफियाओं को नजराना नहीं देने का परिणाम गौरंगो महतो को उठाना पड़ा है. मामला चाहे जो हो वन विभाग की इस कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ है.
देखें video