सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में रविवार को तिलका फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल मोहन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 एवं 30 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय “दो लक्खा मेगा फुटबाल प्रतियोगिता” के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन की तिथि को लेकर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया के वर्तमान 31 जनवरी तक सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि 12- 13 मार्च निर्धारित किया गया. एसोसिएशन के रविंद्र मंडल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसलिए इस अवधि में इतनी बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है. सर्वसम्मति से अगली तिथि 12- 13 मार्च को निर्धारित की गई. जानकारी हो कि पूर्व में ही फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया हैै. जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद अख्तर हुसैन को मुख्य संयोजक तथा रविंद्र मंडल, मोहम्मद करीम, सुसेन मार्डी एवं अनादि महतो को संयोजक बनाया गया. लाल मोहन महतो को आयोजक समिति के अध्यक्ष तथा मनोहर महतो घनश्याम हर्षदा मुखिया बीरबांस, इरफान अंसारी, लखन सोरेन, संतोष महतो, रंजीत बारी, कार्तिक नायक, अबुल कलाम मोहम्मद अजीम, अमजद हुसैन, महमूद आलम, मोहम्मद करीम उपाध्यक्ष बनाया गया. सुखेंद्र सोरेन पूर्व मुखिया मुड़िया पंचायत, श्याम नंदन किस्कू, शंकर महतो मोहम्मद इलियास शंकर नायक को सचिव बनाया गया. दुलाल दास अब्दुल गनी मोहम्मद इरशाद मोहम्मद इम्तियाज भागीरथ पंडा बाबू एवं अशोक मंडल को कोषाध्यक्ष तथा प्रकाश चंद्र महतो निरंजन मंडल संजय हसदा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. अधिवक्ता निर्मल आचार्य को कानूनी सलाहकार तथा पूर्व सरपंच मोहम्मद तय्यब अली को सलाहकार बनाया गया. रविवार को हुई इस बैठक मेंबैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद करीम, शिशिर महतो अनादि महतो, लाल मोहन महतो, दुलाल दास, शेख अलाउद्दीन एवं मोहम्मद इरशाद समेत एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित रहे. कोल्हान में इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता पहली बार किया जा रहा है. जहां अच्छी टीम एवं अच्छे खिलाड़ियों तो बेहतर पुरस्कार देकर सम्मानित करने की योजना है. इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2.11 लाख नगद पुरस्कार दी जाएगी तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1.61 लाख दिया जाएगा. इसके अलावे सेमीफाइनल के विजेता टीम को तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 1 लाख तथा पांचवें, छठवें, सातवें एवं आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 51- 51 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
Sunday, January 19
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर