सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा में गुरुवार को आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसमें आगामी 12 एवं 13 मार्च को आयोजित होने वाले दो दिवसीय दो लक्खा मेगा फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में आयोजन समिति के मुख्य संयोजक अख्तर हुसैन ने बताया कि दो दिवसीय दो लक्खा फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक दिन 8- 8 टीमों के बीच खेल होगा और अंतिम दिन रविवार को फाइनल मैच होगा. उन्होंने बताया विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 2 लाख 11 हजार तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 1 लाख 61 हजार दिया जाएगा. इसके अलावे सेमीफाइनल के विजेता टीम को तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 71 हजार पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद अख्तर हुसैन को मुख्य संयोजक तथा रविंद्र मंडल, मोहम्मद करीम, सुसेन मार्डी एवं अनादि महतो को संयोजक बनाया गया है. लाल मोहन महतो को आयोजक समिति के अध्यक्ष तथा मनोहर महतो घनश्याम हर्षदा मुखिया बीरबांस, इरफान अंसारी, लखन सोरेन, संतोष महतो, रंजीत बारी, कार्तिक नायक, अबुल कलाम मोहम्मद अजीम, अमजद हुसैन, महमूद आलम, मोहम्मद करीम उपाध्यक्ष बनाया गया है. अधिवक्ता निर्मल आचार्य को कानूनी सलाहकार तथा पूर्व सरपंच मोहम्मद तय्यब अली को सलाहकार बनाया गया है. बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र मंडल, मोहम्मद करीम, शिशिर महतो अनादि महतो, सुभाष महतो, कार्तिक नायक, रमेश किस्कु, कृष्णा टूडू, लाल मोहन महतो, दुलाल दास एवं मोहम्मद इरशाद समेत एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित थे.

Exploring world


विज्ञापन
विज्ञापन