सरायकेला: सोमवार को घोड़ालांग में चल रहे दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सियाडीह एफसी, कुचाई की टीम ने जय मां मनसा डेंजरडीह को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया.
video

विज्ञापन
विजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप एवं उपविजेता को खरसावां के समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर ने पुरस्कृत किया. महतो ब्रदर्स एवं त्रिलोक स्पोर्टिंग क्लब, कुचाई की टीम क्रमशः तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही जिन्हें सुधीर महतो और अनूप सिंहदेव के हाथों पुरस्कृत किया गया.
टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जय माँ मनसा, डेंजरडीह के गोलकीपर बहादुर सोरेन को बेस्ट गोलकीपर का खिताब मिला जिन्हें तारापद साहू ने सम्मानित किया.जबकि फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच रहे सियाडीह एफसी कुचाई के खिलाड़ी किस्मत को संजय महतो एवं हीरालाल दास ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.
समापन समारोह के दौरान वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को उचित मंच देते हैं. हम सभी को आगे और भी वृहत स्तर पर ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करना होगा ताकि लोगों के मनोरंजन के साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को पूरा अवसर मिले.
video

Exploring world
विज्ञापन