सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला–खरसावां जिला उपायुक्त के निदेशानुसार खाद्य आपूर्ति विभाग की योजनाओं को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू मिश्रा ने समीक्षा बैठक की. गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में मुख्य रुप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रभारी, सभी डीएसजी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें. समीक्षा क्रम में पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना,धान अधिप्राप्ति, ग्रीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं धान खरीद इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए.
समीक्षा क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ऐसे प्रखंड जहां राशन वितरण एवं सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना अंतर्गत कार्य प्रगति धीमी पाई गई वंहा विशेष रूचि के तहत अभियान चलाकर लंबित कार्यों को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाओं के नियमित समीक्षा करने तथा ऐसे डीलर जिनके द्वारा कम राशन वितरण किया गया है उनका गोदाम के स्टॉक निरीक्षण करते हुए जाँच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया.
इसके साथ ही सभी गोदाम प्रभारी को सभी राशन डीलरों के पास चना दाल की आपूर्ति करने तथा सभी कार्डधारियों के बीच चना दाल का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को डीजीएमएस पोर्टल पर पेंडिंग शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.