सरायकेला (प्रमोद सिंह) पिछले साल अगस्त महीने में जिले में आए प्रलयंकारी बाढ़ के छः महीने बाद भी बाढ़ प्रभावितों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है. जिससे लोगों में नाराजगी है. सबसे ज्यादा नाराजगी का सामना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना पड़ रहा है.
आदित्यपुर, कपाली और सरायकेला नगर निकायों के पार्षदों को बाढ़ प्रभावितों के सवालों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पार्षद पर बाढ़ राहत का पैसा गबन करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं विभागीय अधिकारियों से पूछने पर कहा कि सर्वे रिपोर्ट सौंप दी गई है अबतक एलॉटमेंट नहीं आया है. जैसे ही एलॉटमेंट आएगा प्रभावितों के खाते हैं राशि चली जायेगी. बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में जिले में आए प्रलयंकारी बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित आदित्यपुर नगर निगम और कपाली नगर परिषद के लोग प्रभावित हुए थे. संबंधित वार्डों के पार्षदों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर विभाग में जमा करा दिया है, मगर 6 महीने बाद भी अब तक विभागीय स्तर पर मुआवजा नहीं दिया गया है, जिससे पार्षदों को लोगों के सवालों का जवाब देना दूभर हो गया है.