सरायकेला: कल लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं इसको लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन मतगणना स्थल पर मुस्तैद है तो दूसरी तरफ पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा खोल रखा है. चुनाव परिणाम आने के बाद किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सरायकेला- खरसावां पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से जनादेश को स्वीकार करने की अपील की गई.
देखें video
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे गम्हरिया थाना प्रभारी राजू ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इसके जरिये लोगों से शांति बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखे जाने की बात कही है. फ्लैग मार्च आदित्यपुर, कपाली, गम्हरिया आईआईटी होते हुए कांड्रा पहुंची. जहां इसका समापन हुआ. इसमें ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार आदि मौजूद रहे.
बाईट
राजू (थाना प्रभारी- गम्हरिया)