सरायकेला/ Pramod Singh आगामी रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
फ्लैग मार्च सरायकेला थाना से निकलते हुए पूरे बाजार एवं विभिन्न चौक चौराहे पर निकाला गया. साथ ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों के सुरक्षा में सदैव तत्पर है. रामनवमी पूजा के दौरान सभी चौक चौराहे एवं विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा निर्धारित रूट से ही विभिन्न अखाड़ा के समितियों को झांकी और शोभा यात्रा निकालने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि अशांति व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च मैं सरायकेला अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.