सरायकेला (Pramod Singh) होली एवं शब- ए- बरात के अवसर पर शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सरायकेला थाना प्रभार नीतीश कुमार ने किया.
उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. सभी चौक- चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने लोगों से दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है.
video
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा सादगी पूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाए. नीतीश कुमार ने बताया बताया कि होली और शब ए बारात में हुड़दंग नहीं हो. इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदेश दिया है. बताया कि होली को लेकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि होली और शब ए बारात में सोशल मीडिया के जरिए अफवाह नहीं फैले. इसको लेकर पुलिस सख्ती से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है. साइबर सेल की विशेष टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है.
बाईट
नीतीश कुमार (थाना प्रभारी- सरायकेला)