सरायकेला (Pramod Singh) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान एनआईओएस और झारखंड सरकार के सहयोग से चलाई जा रही तेजस्विनी परियोजना के तहत सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय में आयोजित की जा रही पांच दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षक प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन किया गया.
इस मौके पर नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय की प्राचार्या अंबिका प्रधान, वरिष्ठ शिक्षक वासुदेव राम, एनआईओएस से डॉ मोनिका काद्यान, श्रीमती मीना शर्मा और अनुज कुमार पाठक के साथ विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ आशुतोष शुक्ला, सोनाली रॉय, मुरारी प्रसाद सिंह, सपना मिश्रा, राकेश कुमार एवं प्रमोद कुमार राउत सहित प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. मौके पर बताया गया कि परियोजना का उद्देश्य 14 से 24 वर्ष की किशोरियों और युवतियों को माध्यमिक शिक्षा एवं कौशल प्रदान कर उनका सशक्तिकरण करना है. जिसे लेकर प्रशिक्षुओं को विभिन्न विषय आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसके माध्यम से तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत पंजीकृत शैक्षिक प्रशिक्षकों को एनआईओएस की कार्यप्रणाली और विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों की मूल्यांकन योजनाओं, शिक्षार्थियों को अध्ययन सुविधा के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता और छुटों से अवगत कराया गया. इसके साथ- साथ उन्हें विभिन्न अध्ययन सामग्री, श्रव्य दृश्य संसाधनों का लाभ उठाने के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur