सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फिट इंडिया अभियान के तहत शनिवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के युवाओं ने शिरकत किया. तीन किलोमीटर के इस पैदल चाल और दौड़ कार्यक्रम को एसडीओ रामकृष्ण कुमार और जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची की ओर आयोजित किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान खिलाड़ियों की एक वॉक कम रन रैली का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम सरायकेला से हुआ. विभिन्न खेलों से संबंधित महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की यह रैली सरायकेला के विभिन्न मार्गो से गुजर कर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में समाप्त हुई. इस रैली का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे थे जबकि उनके साथ जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जिला योजना पदाधिकारी मोहम्मद रिजवान एवं जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी के साथ साथ जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, डी एस ए के पिनाकी रंजन फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी, तीरंदाजी प्रशिक्षक हिमांशु मोहंती, एथलेटिक्स के कुजरी गगराई के साथ-साथ सैकड़ों खेल प्रेमी शामिल थे. रैली के पश्चात बिरसा स्टेडियम में आयोजित फ्रीडम रन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में चाइना गोप को प्रथम, शोभा महतो द्वितीय एवं पुष्पा सिंह मुंडा तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालक वर्ग में राकेश हेंब्रम प्रथम विक्रम माझी दूसरे एवं चितरंजन महतो तीसरे स्थान पर रहे.
video
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सह अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा कि मनुष्य प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ है. मानव जीवन को ईश्वर का अनमोल भेंट की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में फिट रहना मानव जीवन के लिए चुनौती है. उन्होंने हमें अपने व्यस्त जीवन में से कम से कम आधा घंटा निकालकर स्वयं को फिट रखने एवं अन्य कई बीमारियों से बचने की सलाह दी. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी.
बाईट
रामकृष्ण कुमार (एसडीओ- सरायकेला)
वहीं जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. उन्होंने खेल के क्षेत्र में जेल जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से फिट रहने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने सभी से हर दिन कम से कम आधा घंटा व्यायाम करने की अपील की.
बाईट
राजेश कुमार चौधरी (जिला खेल पदाधिकारी)