सरायकेला/ Pitambar Soy : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर के प्रगतिशील मत्स्य कृषक मनमोहन सिंहदेव ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मत्स्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मनमोहन ने उपायुक्त को पत्र लिखकर इस मामले में उचित मार्गदर्शन की मांग की है. पत्र के माध्यम से मनमोहन सिंहदेव ने बताया है कि वे लगभग 10 वर्षों से मत्स्य विभाग से जुड़े हुए हैं और विभाग द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में तालाब निर्माण झींगा मछली पालन तथा उनके भाई मित्रभानु सिंहदेव बत्तख सह मछली पालन के लिए चयनित किए गए हैं.
मनमोहन ने बताया कि चयन के बाद भी विभाग की उदासीनता एवं पदाधिकारी की मनमानी चल रही है. विभाग में बारंबार निवेदन करने पर भी उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभाग के पदाधिकारी विभागीय ठेकेदारी कर रहे हैं और जब-तब कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त से उचित मार्गदर्शन मांगते हुए कहा है कि ससमय योजना का लाभ मिले अन्यथा किसान परेशान व हताश होकर विभाग को छोड़ने पर बाध्य हो जाएंगे और पदाधिकारी की मनमानी और जोरो से बढ़ती चली जाएगी.