सरायकेला/paramod singh कला नगरी सरायकेला में पहला श्रावणी सोमवार को बोल बम की धूम रही और पूरे नगर एवं आस-पास के शिवालयों में भोले बाबा की पूजा- अर्चना व जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सरायकेला एवं आसपास के शिवालयों में सोमवार को प्रथम श्रावणी सुबह से ही शिव भक्तों के जयकारों से गूंजते रहे. कला नगरी में दिन भर ओंम नमो: शिवाय:, हर हर महादेव व बोल बम की ध्वनि गूंजती रही और विभिन्न शिवालयों में भक्त व श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजरी लगाकर पूजा-अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया.
भोले नाथ के भक्ति गीतों से शहर गूंज रहा है. बोल- बम बोल बम का नारा गूंज रहा है. सरायकेला के कुदरसाई स्थित शिव मंदिर, मजना घाट स्थित पंचमुखी प्राचिन शिवालय, गुदड़ी बाजार, मौसीबाड़ी के निकट, गेस्ट हाउस व स्वर्णरेखा कॉलोनी स्थित शिवालय समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोले बाबा की पूजा-अर्चना की. सरायकेला के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भुरकुली, मानिकबाजार, तितिरबिला आदि विभिन्न शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया.
श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ कुदरसाई बाबा बुद्धेश्वर के मंदिर में देखी गई. प्रथम श्रावणी सोमवार को लेकर सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्र में त्योहार का माहौल रहा और शिवालयों में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिरों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इन स्थानों पर प्रशासन ने दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो. सुरक्षा बलों में महिला सुरक्षाबलों को भी शामिल किया गया है.
देखें video
विज्ञापन
विज्ञापन