सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर चाडरी के समीप हुए गोलीकांड में घायल युवक की पहचान आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी कलीम खान के रूप में हुई है.
कलीम खान कुख्यात अपराधी कर्मी कादिम खान का भाई बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घायल कलीम का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि बुधवार दोपहर सरायकेला से लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने बाइक से जा रहे कलीम खान को गोली मार दी. गोली कलीम खान के कंधे में लगी है. इसी दौरान जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी उधर से गुजर रहे थे जहां कांड्रा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. सभी ने मिलकर घायल कलीम खान को टाटा मुख्य अस्पताल भिजवाया. वही गोली चलने की सूचना मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी मनोहर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से कलीम खान का बाइक, हेलमेट और एक खोखा बरामद किया है.
बाईट
हरविंदर सिंह (एसडीपीओ सरायकेला)