सरायकेला/ Pramod Singh अग्निशमन विभाग के कार्यालय में सोमवार को अग्नि कांड में शहीद हुए अग्नि शमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके तहत जिला अग्निशमन पदाधिकारी ऋषि कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.


विज्ञापन
जानकारी देते हुए ऋषि कुमार तिवारी ने बताया की वर्ष 1944 में 14 अप्रैल को मुंबई में एक पानी के जहाज में आग लग जाने के कारण उसमे सवार 66 अग्नि शमन कर्मी शहीद हो गए थे. तब से उन शाहिद वीरों की याद में 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम 20 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर अग्निशमन विभाग के कर्मियो द्वारा लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दिया जाएगा.
विज्ञापन