सरायकेला/ Pramod Singh जिला अग्निशमन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के छठे दिन अग्निशमन कर्मियों ने सरायकेला नगर क्षेत्र के दुकानदारों को आग से सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. इसके तहत अग्निशमन कर्मी मंसूर अंसारी एवं शशि भूषण साहा द्वारा नगर क्षेत्र के ओम सुपर मार्केट में काम करने वाले कर्मियों को आग से बचाव के बारे में बताया.


उन्होंने सुपर मार्केट में उपलब्ध फायर एक्सटिंग्विशर (आग बुझाने का यंत्र) से आग बुझाने का तरीका के बारे में बताया. आग से संबंधित जानकारी देते हुए अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि आग को 4 काटेगरी में बांटा गया है. पहली कटेगरी में पेपर, कपड़े की आग, दूसरे में पेट्रोल व केरोसिन की आग, तीसरे में एलपीजी गैस की आग और चौथे कटेगरी में धातु में लगने वाले आग के बारे में बताया. कहा कि अलग- अलग काटेगरी की आग को बुझाने का अलग- अलग तरीका है. उन्होंने कहा कि कभी- कभी बिजली के बोर्ड में भी आग लग जाती है. आग बुझाने की सही जानकारी नहीं रहने के कारण इसे बुझाने के क्रम में कई समान बर्बाद हो जाते है तो कभी यह विकराल रूप लेकर प्रतिष्ठान को ही जला देती है. उन्होंने कहा कि बिजली के बोर्ड में लगी आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर की जगह सीओटू गैस केन का इस्तेमाल करने चाहिए. सीओटू ठंडी होने के कारण आग को उसी जगह शांत कर देगा और किसी समान की क्षति भी नहीं होगी. मौके पर सुपर मार्केट के संचालक ललित चौधरी के साथ काम करने वाले कामख्या महांती, चंदा हेंब्रम एवं सोनिया माझी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
video
