कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) गुरुवार दोपहर सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा स्थित बेनाम कंपनी में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद कंपनी के भीतर से धुंए का गुब्बार देख आसपास के ग्रामीणों ने कंपनी का रुख किया, मगर कंपनी के भीतर किसी को प्रवेश करने की अनुमति देता दी गई.
इतना ही नहीं आग लगने की सूचना कंपनी द्वारा ना तो स्थानीय थाने को दी गई ना ही दमकल विभाग को. कंपनी सूत्रों की अगर मानें तो कंपनी में स्क्रैप कटिंग के दौरान निकले चिंगारी से कंपनी में भीषण आग लग गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
सूत्रों के अनुसार बेनाम यह स्क्रैप कंपनी सुनील नरेड्डी का है. जिसमें स्क्रैप कटिंग का काम चल रहा था. इस दौरान गैस सिलेंडर से स्क्रैप कटिंग करने के दौरान वहां रखे सामानों में आग लग गई. जिसका काला धुंआ दूर- दूर तक देखा जा रहा था.
वहीं बेनाम स्क्रैप कंपनी प्रबंधक से आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की गई परंतु कंपनी के किसी भी कर्मचारियों ने गेट खोलने से साफ मना कर दिया. इस अगलगी से कोलाबीरा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भयानक प्रदूषण फैल गया. हैरानी की बात यह रही कि भयंकर आग लगने पर भी कंपनी द्वारा ना तो इसकी सूचना थाना को दी गई ना ही फायर ब्रिगेड को. इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी में अवैध स्क्रैप कटिंग के दौरान भयंकर आग लगी थी. वैसे सरायकेला जिले में अनेकों अवैध स्क्रैप टाल का संचालन हो रहा है, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस कोई करवाई नहीं करती है.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur