सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुदरसाई शिव मंदिर के समीप मुक्तिधाम के लिए रखी हुई लकड़ी में बुधवार की रात करीब 8 बजे के आसपास आग लग गई जिससे 45 हजार की लकड़ी जलकर राख हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई सह समाजसेवी ललित चौधरी कुदरसाई मंदिर के समीप मुक्तिधाम के लिए लकड़ी रखते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के अंतिम संस्कार के लिए वे निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाते हैं. बुधवार की रात कुछ शरारती लोगों द्वारा लकड़ी के समीप घास में आग लगा दी गई. धीरे- धीरे आग बढ़ते हुए लकड़ी के पास चला गया और लकड़ी की ढेर में फैल गया. लकड़ी जलता देख कुछ लोगो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस आगजनी में मक्तिधाम के लिए रखी करीब दो ट्रेलर लकड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.
देखें video
