सरायकेला: शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती पूरी होने के बाद सरायकेला- खरसावां जिले के तीनों विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. तीन में से दो झामुमो की झोली में गयी जबकि बीजेपी को एक सीट से सांतोष करना पड़ा.
सबसे पहले सरायकेला विधानसभा का परिणाम आया. यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश महाली को 20584 मतों से पराजित किया. चंपाई सोरेन को कुल 120557 मत मिले. वही गणेश महाली को 99973 वोट मिले. इस सीट से जेएलकेएम प्रत्याशी प्रेम मार्डी 40536 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इसी तरह खरसावां विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 33212 मतों से पराजित किया. दशरथ गहराई को कुल 86972 मत प्राप्त हुए. वहीं सोनाराम बोदरा को 53760 मत मिले. इस सीट पर तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी पांडुरम हाईबुरु रहे. उन्हें 34357 मत मिले. वहीं सबसे अंतिम में ईचागढ़ विधानसभा सीट का परिणाम आया. इस सीट से लगातार दूसरी बार सविता महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से चुनाव जीतने में सफल रही. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के हरेलाल महतो को 26438 मतों से पराजित किया. सविता महतो को कुल 78274 मत मिले, जबकि हरेलाल महतो को 51836 वोट मिले. वहीं तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी तरुण महतो रहे. उन्हें 41611 वोट मिले.