सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला नगर पंचायत के दीवानसाई मोहल्ले में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में जमकर तलवारबाजी की घटना हुई. अहिंसा के दिवस पर हुई इस हिंसा की घटना में दोनों परिवारों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चार की हालत को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीवानसाई निवासी ठेकेदार स्वरूप दीप और मां पाऊड़ी मंदिर के पुजारी बुलू देउरी के परिवारों के बीच दोनों के दुकान में ग्राहक खींचने को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा था. जिसमें रविवार की रात भी स्वरूप दीप मामले को लेकर बुलू देउरी के घर जाकर उनकी बेटी ममता नायक और बेटे के साथ विवाद को बढ़ाकर कैंची बाजी की थी.
सोमवार को स्वरूप दीप ने अपने ससुराल चाईबासा से 50-60 की संख्या में तलवार, लाठी और डंडे से लैस युवकों को बुलाया. जिसमें नशे में धुत अधिकांश युवको में नाबालिग भी शामिल थे. आए युवकों बुलू देउरी के घर पर हमला कर सभी को दौड़ा दौड़ा कर पीटना प्रारंभ कर दिया.इस दौरान ममता नायक के कपड़े फाड़ते हुए युवको ने उसे निर्वस्त्र कर दिया.
जिस पर मोहल्ले वालों ने कपड़े ओढ़ा कर हमलावर युवकों को समझाने का प्रयास किया. परंतु हमलावर युवकों ने किसी की भी नहीं सुनी. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने 15 से 16 युवकों को हिरासत में लिया. जबकि शेष भागने में सफल रहे. जिस गाड़ी में हमलावर आए हुए थे उसे गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.
भाजपा सरायकेला विधानसभा के संयोजक एवं शांति समिति के सदस्य मनोज चौधरी की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. इस संबंध में मनोज चौधरी ने कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है. अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
उसी का नतीजा है सरायकेला के इतिहास में पहली बार दिनदहाड़े 50 हथियारबंद युवक महिला को निर्वस्त्र कर उसके घर में जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. सरकार और प्रशासन जहां जान-माल की सुरक्षा करनी थी वहीं वसूली में व्यस्त है. कानून व्यवस्था यह आलम है कि लोग आतंक के साये में जी रहे हैं. पिछले साल शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर प्रदीप कुमार पति के घर हथियार बंद 15-20 अपराधीयों ने जानलेवा हमला किया था जिसका सूराग आज तक पुलिस लगा नहीं सकी. शहर में आए दिन इस प्रकार की घटना चिंतनीय है.