सरायकेला: जिले के चर्चित ललिता- बी रामकृष्ण शर्मा प्रकरण में बुधवार को नाटकीय मोड़ आया है. ललिता के पति ने अपनी पत्नी के पराए मर्द के साथ घूमने पर कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने इसके लिए न्यायालय में अर्जी लागते की बात कही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका मामला न्यायालय में लंबित है. जबतक फैसला नहीं आ जाता ललिता का पराए मर्द के साथ घूमना गैर कानूनी और निजता का हनन है.
विदित रहे कि गम्हरिया निवासी बी रामकृष्ण शर्मा ने अपने वकील के माध्यम से सरायकेला परिवार न्यायालय में दावा किया है कि वे और चांडिल घोड़ानेगी की ललिता महतो अग्रवाल ड्रेसेज गम्हरिया में काम करते थे. काम के दौरान दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और बिष्टुपुर राम मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. दोनों को एक पुत्र बी सत्यनारायण शर्मा भी है. इसी बीच रामा की रेलवे में नौकरी लग गई और वे परिवार सहित विशाखापत्तनम चले गए. वहां से रिश्तेदार के मौत की खबर पर ललिता चांडिल पहुंची और वापस नहीं लौटी. उधर रामा ने अपने वकील के माध्यम से फैमिली कोर्ट से अपनी पत्नी और बच्चे को वापस दिलाने की अर्जी लगाई है. जबकि फैमिली कोर्ट में ललिता रामा के साथ रिश्ते को नकार चुकी है. उल्टा ललिता ने रामा पर अग्रवाल ड्रेसेज में काम के दौरान छेड़खानी का आरोप रमा पर मढ़ा है. इसके खिलाफ रामा ने हाईकोर्ट का रुख किया है.
उधर रामा ने शादी और बच्चे से सम्बंधित साक्ष्य अपने वकील को उपलब्ध कराए हैं. बुधवार को कोर्ट में गवाही थी, जिसमें शिरकत करने बी रामकृष्ण शर्मा सरायकेला पहुंचे थे. जहां अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ कोर्ट पहुंची देख उन्होंने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा यदि ललिता उनकी पत्नी नहीं है तो करीब पांच लाख रुपए और जेवरात जो उन्होंने उसे दिए हैं उसे वापस करना होगा. इसके लिए उसे नोटिस दिया गया है, जिसका जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेरी मां ने भी नोटिस भेजा है उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया है. कोर्ट में सभी नोटिस के आलोक में जवाब- तलब करने की अपील की गई है. निर्णय जबतक नहीं आ जाता उसे दायरे में रहना चाहिए, ताकि मेरे परिवार की मर्यादा बनी रहे.
उन्होंने अपने ससुर देवेंद्र नाथ महतो पर अपनी बेटी के मामले में रुचि नहीं लेने का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है जो ललिता कोर्ट अपने पिता के साथ आने के बजाए गैर मर्द के साथ आती है. उन्होंने कहा पिछली बार परिवार न्यायालय में सुनवाई के दौरान पत्नी ललिता महतो से फोन पर बातचीत के जरिये मामले का निपटारा करने का आदेश दिया गया था, मगर जब भी उसे फोन करता हूं उसका नम्बर बिजी मिलता है. उसके नम्बर को उसकी बड़ी बहन
धरणी महतो, जीजा राजेश महतो, छोटी बहन अंबावती के कहने पर ललिता ने ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने बताया कि उसे कई तरह की धमकियां मिल रही है. उन्होंने अपनी का खतरा बताते हुए केस को विजयवाड़ा शिफ्ट करने की बात कही है.