सरायकेला: गुरुवार को जिला आबकारी विभाग की टीम ने नीमडीह थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो शराब माफियाओं को हिरासत में लेकर खूब वाहवाही लूटी, मगर 24 घंटे के भीतर दोनों तस्कर विभाग के हाजत से फरार होकर विभाग को खुली चुनौती है.
दोनों कैदी उत्पाद हाजत के खिड़की को तोड़कर भाग निकले हैं. कैदियों का नाम दीपक यादव और राकेश कुमार है जो जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन्हें आबकारी विभाग ने गुरुवार को नीमडीह पुलिस के सहयोग से बोनडीह से गिरफ्तार किया था. इनके पास से 50 पेटी ब्लैक टाइगर ब्रांड के नकली व्हिस्की और मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड के लगभग 450 लीटर नकली शराब जब किया था. बताया जाता है की गिरफ्त में आए दोनों तस्कर कालिया गैंग के सदस्य हैं. बता दें कि कालिया गैंग चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में नकली शराब कारोबार के नाम से कुख्यात है. फिलहाल आबकारी विभाग की ओर से सरायकेला थाने में फरार अभियोजन दर्ज कर दिया गया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आबकारी विभाग के हत्थे दोनों तस्कर कब तक चढ़ते हैं, चढ़ते भी हैं या नहीं. वैसे अंदरखाने की मानें तो कालिया गैंग की पहुंच ऊपर तक है. यही वजह है कि सत्ता किसी की हो अवैध शराब के कारोबार में सिक्का कालिया गैंग का ही चलता है.