सरायकेला : गर्मी से बेहाल लोगों पर शनिवार व रविवार को मौसम मेहरबान हुआ और सुबह से शाम तक झमाझम बारिश हुई. कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान थे. आम लोगों के अलावे किसानों पर बारिश नहीं होने पर आफत आ गई थी. किसान चिंतित थे. खेत में बोये गये धान के पौधे तेज धूप व बारिश नहीं होने के कारण सूखने लगे थे. खेतों में दरारें आने लगी थी. परंतु शनिवार व रविवार को हुई तेज बारिश ने किसानों को गदगद कर दिया. शनिवार को सुबह लगभग नौ बजे से रविवार तक झमाझम बारिश हुई. 50 मिलीमीटर बारिश से खेतों में पानी भर गया.
झमाझम बारिश से तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली. जिले में शनिवार व रविवार को जिले में 80 मिलीमीटर बारिश हुई. इस बारिश से कृषि कार्य में तेजी आएगी. किसान लंबे समय से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे. कहीं-कहीं वैसे जगह जहां धान के बीचड़े तैयार हैं, वहां रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है. जिले में मानसून की झमाझम बारिश से निराश किसानों में खुशी की लहर दौड़ी है.
कई दिनों से पड़ रही थी भीषण गर्मी
बता दें कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण पेयजल का भी संकट गहरा रहा था. ग्रामीण क्षेत्र के कई हैंडपंप पानी छोड़ चुके थे. बारिश होने के बाद लोगों के हैंडपंप में पुनः पानी आने की संभावना बन गई है . पानी बरसा तो किसान खुशी से झूम उठे.
किसानों के लिए वरदान साबित होगी यह बरसात
यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने से किसान बेहद परेशान थे. उनको अपनी फसलों के बर्बाद होने की चिंता सता रही थी. यही दुआ कर रहे थे कि किसी भी तरह पानी बरसा दो. झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिले उठे है।वहीं भीषण उमस भरी गर्मी से भी लोग को राहत मिली है. बरसात का सीजन होने के बावजूद बारिश न होने से धान की रोपाई कर बैठे किसानों की उम्मीदें धीरे-धीरे टूट रही थीं.