चांडिल/ Rasbihari Mandal विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर शुक्ला के निदेश ओर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभाग को लगातार सफलता मिल रही है.
इसी कड़ी में बीती रात उत्पाद अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम ने चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी अंतर्गत पुड़ीसिल्ली में एक मिली शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और स्प्रिट बरामद किए हैं. जिन्हें जब्त कर तस्करों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने यहां से प्रतिबंधित किंग्स गोल्ड व्हिस्की 1305 लीटर और 50 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किए हैं. छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी कर रहे थे. इसमें अवर निरीक्षक उत्पाद अखिलेश कुमार, नीरज कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एएसआई शंभु सिंह, सौदागर पंडित सहित प्रतियुक्त जवान शामिल थे.