गम्हरिया: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला- खरसावां के निर्देश पर प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी द्वारा गठित टीम ने गम्हरिया थाना अंतर्गत जामजोरा गांव में मंगलवार को दबिश दी.
जहां संचालित हो रहे तीन अवैध भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 18500 केजी जावा महुआ को मौके पर विनष्ट किया. साथ ही लगभग 500 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया. हालांकि यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. विभाग की ओर से अवैध शराब अड्डे के संचालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है. टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद अखिलेश कुमार एवं नीरज कुमार के अलावे प्रतिनियुक्त जिला बल, गृहरक्षा वाहिनी के सशस्त्र जवान शामिल थे.