गम्हरिया (Kunal Kumar) सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के गंडिया डुंगरी में शनिवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए करीब 3000 केजी जावा महुआ और 7 लीटर अवैध देसी शराब जप्त करते हुए उसे नष्ट कर दिया.
बताया जा रहा है कि अवैध शराब भट्टी अशोक मंडल, बाबूलाल मंडल, शंकर मंडल और दिलीप मंडल द्वारा संचालित किया जा रहा था. जिसकी सूचना उत्पाद अधीक्षक को मिली थी. सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी कर यह कार्यवाई की है. हालांकि सारे शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर आबकारी विभाग छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां भी अवैध शराब भट्टी के संचालन की जानकारी लोगों को है, विभाग को सूचना दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में उनके साथ शंभू सिंह, शिवनाथ राम, सौदागर सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur