गम्हरिया: सरायकेला जिला आबकारी विभाग ने गम्हरिया थाना पुलिस के सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर सुदूरवर्ती गांव जोगिलोंग गोंडी में छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी ध्वस्त कर 1800 किलो जावा महुआ और 300 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.
इस छापेमारी में गम्हरिया पुलिस के साथ उत्पाद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बताया गया कि सरायकेला के उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर दरोगा निर्भय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सुदूरवर्ती गांव जोगिलोंग गोंडी में छापेमारी की गई. वहां काफी समय से चल रहे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इस बावत दारोगा निर्भय सिंह ने बताया कि कई लोगो द्वारा उक्त गांव में शराब भट्ठी चलाए जाने की सूचना उन्हें मिल रही थी. तत्पश्चात एक टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई. इस दौरान उक्त भट्ठी से 18 सौ किलो जावा महुआ, करीब तीन सौ लीटर शराब और काफी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामानों को जब्त किया गया. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही भट्ठी संचालक समेत वहां कार्य करने वाले अन्य लोग फरार हो गए. इस छापेमारी में संचालक सुदर्शन सिंह, कोका गोप, सिदान गोप, पदों गोप, पिंटू गोप, खगेन गोप, जोलहा प्रमाणिक और रखाल मचबा के खिलाफ गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन