चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) जिला उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी विभाग ने चांडिल थाना क्षेत्र के टीचर न्यू कॉलोनी, मठ, एवं चांडिल फाटक आदि क्षेत्र में दबिश दी. जहां से करीब 73 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं विभाग ने एक आल्टो कार भी जब्त किया है.

विज्ञापन
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इसमें स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन