सरायकेला (प्रमोद सिंह) मंगलवार को जिला आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां खरसावां थाना अंतर्गत पुंडीदा जंगल क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान लगभग तीन हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया गया और 80 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया.

उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाई गई छापेमारी अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान अवैध शराब भट्टी का संचालन करने वाले लखन बोयपाई, रुसू बोयपाई, गंगाराम बोयपाई एवं नाथू बोयपाई फरार हो गए जिनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है जो निरंतर जारी रहेगा.
