सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावां जिले के उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा के नेतृत्व में इन दोनों उत्पाद विभाग लगातार एक्शन मोड में दिख रहा है. स्थानीय थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही छापामारी के क्रम में रविवार को उत्पाद विभाग द्वारा जिला सशस्त्र पुलिस बल और खरसावां थाना पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलते हुए खरसावां थाना क्षेत्र के कातीडिरी, रीडिंगदा एवं सरायकेला के धातकीडीह गांव क्षेत्र में छापामारी कर संचालित अवैध शराब भट्टी से एक क्विंटल जावा महुआ और 25 लीटर चुलाई शराब बरामद किया.
इसके अलावा फरार भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पादवाद दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है. उत्पाद दारोगा अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में चलाई गई छापामारी अभियान के बाद क्षेत्र में कयास लगाया जाने लगा है कि अब तक थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. जिसमें आदित्यपुर जैसे जगह में तथाकथित माफिया शिवा मंडल का एक प्रकार से साम्राज्य स्थापित बताया जाता है. परंतु संबंधित थाना क्षेत्र के पूरे मामले से अनभिज्ञ रहने पर माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं ऐसे अवैध शराब मफियाओं को कहीं स्थानीय थाना पुलिस का संरक्षण तो नहीं प्राप्त तो हो रहा है.