सरायकेला/ Pramod Singh ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने गम्हरिया स्थित आरडी रबर रिक्लेम लिमिटेड द्वारा श्रमिकों के साथ किये जा रहे अन्याय के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन के बैनर तले डीसी को ज्ञापन सौंप कर कंपनी पर श्रम एक्ट के तहत कारवाई करने की मांग की है.


पूर्व विधायक ने बताया कि कंपनी द्वारा श्रम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उडायी जा रही है. यहां वर्षो से कार्यरत मजदूरों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का सेवा पावती का भुगतान चेक के माध्यम से कंपनी द्वारा किया गया था, इसके बाद कंपनी के खाते में र्प्याप्त पैसे नही होने से चेक वापस ले लिया गया और अब तक पेमेंट नही किया गया है. जिससे मजदूर अपने जायज पावती से भी वंचित हैं. कंपनी प्रबंधन द्वारा वर्त्तमान में नियोजन हेतु लिये गये मजदूरों को मुलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है. बगैर सुरक्षा उपकरण के काम कराया जा रहा है. यह श्रम कानून का उल्लंघन है. कंपनी द्वारा ठेकाकर्मीयों व अस्थाई कर्मियों को भी न्यूनतम मजदूरी नही दिया जा रहा है. पूर्व विधायक ने सेवानिवृत्त श्रमिकों की सेवा पावती का भुगतान ब्याज सहित तत्काल करने, कंपनी के सभी कर्मियों को पीएफ, बोनस, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने, कंपनी के विरूद्ध श्रम कानून के उल्लंघन की निष्पक्ष जांच कर कारवाई करने व प्रबंधन द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर अंकुश लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा अगर कंपनी एक सप्ताह के अंदर मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं करती है तो कंपनी का गेट जाम किया जाएगा. मौके पर जगदीश नरायण चौबे, जोनी हाजरा, कृष्णा राणा के अलावे काफी संख्या में मजदूर शामिल थे.
