राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर श्रीडूंगरी स्थित ईचागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संतप्त दिवंगत विधायक के परिजनों को सांत्वना दी, और दु:ख की इस घड़ी में पूरे भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ होने की बात कही. उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा दिवंगत विधायक के असामयिक निधन से न केवल पार्टी, बल्कि समाज को भी बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया दिवंगत विधायक जुझारू, कर्मठ और बेबाक नेता थे. उनके जाने से पार्टी को बड़ा आघात लगा है. उन्होंने, कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक परिवार की तरह हैं. पार्टी का एक एक नेता और कार्यकर्ता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, भारतीय जनता पार्टी सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष विजय महतो सहित भाजपा के कई नेता एवं दिवंगत विधायक के पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे.


