सरायकेला: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का रविवार को चाईबासा से जमशेदपुर होते हुए रांची लौटने के क्रम में सरायकेला से लेकर आदित्यपुर तक भाजपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
पूर्व मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस घोषणा के साथ हेमंत सोरेन सत्ता में आए थे, वह उसे पूरा ही नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि झामुमो के विधायक ही विरोध कर घर छोड़ रहे हैं.
आने वाले समय में कई विधायक घर छोड़ेंगे इसको देखते जाएं. झामुमो अपने एजेंडे पर ही कायम नहीं है. स्थानीय नीति को लेकर स्पष्ट राय ही नहीं बन रही है. रघुवर दास की सरकार में नियोजन नीति बना है उसी पर चल रहे हैं. अपना नियोजन नीति टेन प्लस टू जो झारखंड में पास करेगा उसे ही उसका लाभ मिलेगा, जबकि स्थानीय नीति पर पार्टी के अंदर ही विरोध चल रहा है.
ऐसे में सरकार जनता को गुमराह कर सत्ता में बैठी हुई है. हेमंत सोरेन 27 माह का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, लेकिन वह जनता के उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं. सरकार की जिम्मेदारी होती है कि कानून व्यवस्था को लागू करें, लेकिन वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था की कहीं जगह ही नहीं है. अपराध बढ़ रहा है. हत्या राष्ट्रीय औसत से अधिक है. माओवादी गतिविधि बढ़ गई हैं. विकास ठप पड़ा है. कानून का राज नहीं है.
अधिकारी अपनी मनमानी से काम कर रहे हैं. बिजली पानी की समस्या लोगों को प्रत्येक दिन उठानी पड़ रही है. यह सरकार काम के लिए नहीं कमाने के लिए आई है. खनिज संपदा और बजमीन लूटे जा रहे है. मरांडी ने कहा कि झारखंड से बालू को प्रशासन के संरक्षण में उड़ीसा भेज कर बेचा जा रहा है. पीएम आवास के लिए जो बालू ला रहे हैं उन पर केस होता है और बालू माफिया पुलिस प्रशासन के संरक्षण में अपना काम कर रहे हैं.
हाल यह है कि मंत्री की बात पुलिस प्रशासन नहीं सुन रही है. राज्य में कानून व्यवस्था ठप्प पड़ गया है. जब नाविक ही नाव डुबोयेगा तो बचाएगा कौन ! हेमंत सोरेन अपने नाम से खनन लीज ले रहे हैं तो राज्य को लूटने से कौन बचा सकता है. हेमंत राज में ही खनन और जमीन लूट हो रही है. इसलिए तो कहते हैं हेमंत है तो लूट का हिम्मत है. जांच होने पर कई पदाधिकारी जेल में जायेंगे.
पंचायत चुनाव के दौरान केंद्र के मंत्रियों के झारखंड दौरे के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में विकास के लिए पैसा दे रही है, उसका हिसाब के लिए जब केंद्र के मंत्री झारखंड का दौरा कर रहे हैं तो अपने ऐब को छुपाने के लिए झारखंड सरकार मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की बात कर रही है. जबकि झारखंड में दलगत चुनाव तो हो नहीं रहा जिससे पंचायत चुनाव प्रभावित होगा. ये सिर्फ हथकंडा अपनाकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं.
Byte
बाबूलाल मरांडी (पूर्व मुख्यमंत्री)
इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री का सरायकेला गैरेज चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जहां सरायकेला नगर उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
वहीं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल पहुंच रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की और उन्हें प्रमाण पत्र दिए.
इधर आदित्यपुर एस टाइप चौक पर भी भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों भाजपा नेता चिलचिलाती धूप में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में पलकें बिछाए खड़े रहे. भाजपा नेता कुमुद रंजन ने बताया कि बाबूलाल मरांडी का सानिध्य प्राप्त होने मात्र से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है.
उन्होंने बताया कि झारखंड में लूट खसोट की राजनीति हो रही है. पंचायत चुनाव के बाद राज्य में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा सड़क पर उतरेगी और सरकार को घेरने का काम करेगी.
Byte
कुमुद रंजन (भाजपा नेता)