सरायकेला: मंगलवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है. मालूम हो कि सरायकेला के एनआर गवर्मेंट स्कूल से खरसावां विधानसभा के लिए जबकि सरायकेला और ईचागढ़ विधानसभा के लिए काशी साहू कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है.
मालूम हो कि जिले के तीनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 1055 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें ईचागढ़ के लिए 342 केंद्र, सरायकेला के लिए 431 और खरसावां विधानसभा के लिए कुल 282 मतदान केंद्र शामिल हैं. जहां तीनो विधानसभा के कुल 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इसमें तीनों विधानसभा मिलकर पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,40,501 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4,44,552 है. वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है. ईचागढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2, 88, 793 है, इसमे पुरुष वोटर 1, 44, 788 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 44,003 है. वहीं अन्य मतदाता 2 है. इसी तरह सरायकेला विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 69 हजार 195 है. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 83 हजार 420 हैं, जबकि महिला मतदाता 1 लाख 85 हजार 770 है. वहीं अन्य मतदाता 5 हैं. इधर खरसावां विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 74 मतदाता हैं. इसमे पुरुष वोटर 1 लाख 12 हजार 293 और महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 779 हैं, जबकि अन्य मतदाता की संख्या यहां दो हैं. आपको बता दें कि तीनों विधानसभा मिलाकर कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमे ईचागढ़ से 23, सरायकेला से 13 और खरसावां से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.