खरसावां/ Ajay Kumar सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न स्थानों पर भर्ती की जाएगी. जो 24 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी तक चलेगी. भर्ती से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, भर्ती के दौरान व्यवस्था पर शांति हेतु जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा. बहाली के दौरान जिला प्रशासन आश्वासन दिया है कि पुलिस बल की ओर से जवानों की तैनाती की जाएगी तथा बहाली के दौरान शांति पूर्वक हो इसके लिए एसआईएस लिमिटेड के जवान अधिकारियों भी तैनात रहेंगे.
इस भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान, सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर 100 और कैश कस्टोडियन 100 का चयन किया जाएगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को 21 सेंटरों में से एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र कोलेबिरा जमशेदपुर एकेडमी झारखंड में 01 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
सरायकेला खरसावां जिला झारखंड के सभी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के परिसर में 24 दिसंबर आमदा थाना परिसर में, 25 दिसंबर आदित्यपुर थाना परिसर, 26 दिसंबर ईचागढ़ थाना परिसर, 27 कांड्रा थाना परिसर, 28 दिसंबर कुचाई थाना परिसर में, 29 दिसंबर गम्हरिया थाना परिसर, 08 जनवरी चांडिल थाना परिसर, 9 जनवरी तिरूलडीह थाना परिसर में, 10 जनवरी दलभंगा थाना परिसर में, 11 जनवरी नीमडीह थाना परिसर में,12 जनवरी सरायकेला थाना परिसर में व 13 जनवरी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र परिसर, कोलेबिरा में होगा.
भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदंड फिजिकल टेस्ट तथा ऑनलाइन भर्ती की जाएगी. तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.चयनित उम्मीदवारों के लिए रु 350 रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन देना होगा. उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा.