सरायकेला: जिला नियोजनालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा. जहां जिले में पहली बार बड़े पैमाने पर स्थानीय उम्मीदवारों को निजी संस्थानों में रोजगार मिलेगा.
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, सरायकेला के सौजन्य से इस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री चंपाई सोरेन, झारखण्ड सरकार के उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 15 से अधिक स्थानीय नियोजक 500 से अधिक रिक्तियों के साथ स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया वर्तमान में हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामकृष्ण फॉरजिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड, नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, टीके कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ इंडिया, नरसिंह इस्पात लिमिटेड, रिलायंस ट्रेंड्स, श्रीराम ऑटोमोबाइल, बी एन ट्रैक्टर सहित अन्य प्रतिष्ठित स्थानीय संस्थानो द्वारा आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार अथवा अनुभवी उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं वैध पहचान पत्र लाना एवं झारखण्ड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का अब तक निबंधन नहीं हो पाया हो, उनके लिए इस रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से अपील किया कि उक्त रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है.
Reporter for Industrial Area Adityapur