सरायकेला/ Deepak Mahato पिछले तीन दिनों से झुंड से बिछुड़ा हाथी राजनगर और आसपास भ्रमणशील है. वहीं वन विभाग हाथी को खदेड़ पाने में विफल साबित हुई है. हाथी हर दिन अपना लोकेशन बदल रहा है. पहले दिन यानी बीते बुधवार को हाथी ने तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी जबकि एक किसान और एक युवक बुरी तरह घायल हुआ है, बावजूद इसके वन विभाग गंभीर नहीं है.
गुरुवार को हाथी को गम्हरिया प्रखंड के ईटाग़ड और आसंगी के पास खरकई नदी के तटीय इलाकों में देखा गया था. वैसे गनीमत रही कि गुरुवार को हाथी ने किसी को अपना शिकार नहीं बनाया. इधर एक बार फिर से शुक्रवार को हाथी का मूवमेंट राजनगर की तरफ देखा गया.
हाथी तेलाईपहाड – डांगरडीहा- हेंसल होते हुए हाता (जमशेदपुर) के मार्ग पर भ्रमणशील है. उधर हाथी के इलाके में भ्रमणशील होने की खबर के बाद ग्रामीणों में दहशत है. हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले तीन दिनों से हाथी क्षेत्र में भ्रमणशील है, और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. लोग अपने- अपने स्तर से हाथी को भगाने में जुटे हैं.
देखें video-