सरायकेला: रामनवमी के अवसर पर विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला के सहायक विद्युत अभियंता श्याम पासवान ने प्रतिनियुक्ति करते हुए बताया है कि रामनवमी पर 10 अप्रैल के दिन के लिए उक्त प्रतिनियुक्ति की गई है.
इसके तहत हनुमान मंदिर सरायकेला बाजार में कनीय विद्युत अभियंता सुशांत हेंब्रम की देखरेख में कर्मचारी देवाशीष पटनायक, गुप्ता महादनी एवं शेखर महतो ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इसी प्रकार हनुमान मंदिर सरायकेला नोरोडीह में कनीय विद्युत अभियंता सुशांत हेंब्रम की देखरेख में रीडिंग कालिंदी एवं अजय हेंब्रोम, हनुमान मंदिर सरायकेला राजबांध में कनीय विद्युत अभियंता सुशांत हेंब्रोम की देखरेख में धाणु महतो एवं छोटू महतो ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. तथा कांड्रा बाजार में कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी की देखरेख में कर्मचारी कालीचरण हेंब्रम एवं कंचन गोस्वामी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.