सरायकेला : इलेक्टरल लिटरेसी क्लब को दिए जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में शनिवार को डेडिकेटेड एईआरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 51 सरायकेला विधानसभा के आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल पब्लिक स्कूल, गायत्री शिक्षा निकेतन तथा न्यू कॉलोनी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से संवाद स्थापित किया. प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा मतदाता पहचान पत्र को प्रयोग करने एवं मतदान की जानकारी उपलब्ध कराई गई.
विद्यार्थियों को बताया गया कि जिस प्रकार विद्यालय में प्रवेश के साथ नामांकन पंजी में नाम दर्ज कराकर और विद्यार्थी बनकर शिक्षा ग्रहण करना कर्तव्य है तथा उनके स्कूल के पहचान पत्र की उपयोगिता है ठीक उसी तरह से जोड़ते हुए सरल शब्दों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता बनने और मतदान करने का कर्तव्य बताया गया. संवाद क्रम मे विद्यार्थियों ने आश्वस्त किया कि वे निर्धारित समय में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएंगे तथा स्वयं मतदान करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ईएलसी के नोडल पदाधिकारी, अंचल कार्यालय गम्हरिया के कर्मी तथा जिला निर्वाचन हेल्पडेस्क के सीपू मोहंती उपस्थित थे.