SARAIKELA त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सभी कार्य ससमय और सुचारू रूप से संपादन करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा सभी 9 कोषांगों का गठन किया गया है. साथ ही सभी प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को उनके प्रतिनियुक्त कोषांग में अविलंब योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को सभी कोषांगों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य संपादित करने के लिए प्राधिकृत किया गया है.
1. जिला पंचायत निर्वाचन कोषांग:
वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की देखरेख में प्रभारी पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा के साथ रविंद्र कुमार वर्मा, शिवानी महतो, पंकज आदित्यदेव, अजीत कुमार महतो, संतोष सरदार, राहुल देव मरांडी, राजेश कुमार आचार्य, तपन कुमार महतो, मलय कुमार दास, राजेश कुमार कर, तपन कुमार, मनीष कुमार, देवेश कुमार दास, दीनबंधु बारीक, पवन कुमार सतपथी, बादल महतो, अमिताभ दास, फारंसिस गुड़िया, नारायण बिरुली, उत्तम कुमार एवं स्वाधीन कार्जी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
2. जिला कार्मिक कोषांग:
वरीय पदाधिकारी अपर उपायुक्त सुबोध कुमार की देखरेख में प्रभारी पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता प्रमोद कुमार झा के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एसएस तिग्गा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक सुचित्रा सतपथी, सुधीर किशोर, प्रभाष साहू, बुधराम सिंह मुंडा, रविंद्र प्रधान, राजेश कुमार साहू, पवन कुमार मोदक, रंजीता, झूमा एवं राजेंद्र उराँव प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
3. जिला वाहन कोषांग:
प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की देखरेख में जिला निबंधक पदाधिकारी रामजी तिग्गा, सूर्यमणि कुमार, आदित्य रंजन तुमली, सतीश महतो, शिवशंकर सामल, विकास नाग, अरविंद सिन्हा, रजनीश कुमार सिंह, सत्यवान कुमार, धृत कुमार, अवंती साहू, संजय कुमार महतो एवं संतोष मुखी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
4. सामग्री एवं मतपेटी कोषांग
सामग्री कोषांग
वरीय पदाधिकारी आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु की देखरेख में प्रभारी पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा के साथ पवन कुमार, जगबंधु महतो, नंद किशोर महतो, सतीश कुमार बैज, प्रशांत कुमार घोषाल, राजेश गोप एवं सन्नी खलखो प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
मतपेटी कोषांग
वरीय पदाधिकारी आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु की देखरेख में प्रभारी पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की के साथ विश्वदीप बागे, गंगासागर प्रसाद, मलिन्द्र नाथ पारित, वीरेन कुमार पाल, जशिकांत साहू एवं दिनेश उरांव प्रतिनियोजित किए गए हैं.
5. जिला प्रशिक्षण कोषांग:
वरीय पदाधिकारी अपर उपायुक्त सुबोध कुमार की देखरेख में प्रभारी पदाधिकारी सरायकेला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ शैलेंद्र जारिका, विपिन कुमार, तरुण कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं दिलीप भोल प्रतिनियोजित किए गए हैं.
6. जिला विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग:
प्रभारी पदाधिकारी अपर उपायुक्त सुबोध कुमार की देखरेख में सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार के साथ चांडिल अनुमंडलाधिकारी रंजीत लोहरा, सुनीर कुमार झा, मंजीत कुमार सिंह, विपिन कुमार सिन्हा, शैलबाला गुड़िया एवं बुद्धेश्वर भगत प्रतिनियोजित किए गए हैं.
7. जिला मीडिया सह हेल्पलाइन कोषांग:
प्रभारी पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की देखरेख में एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, अनिल कुमार अम्बष्ट, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक अनुसेवी प्रतिनियोजित किए गए हैं.
8. जिला निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग:
वरीय पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक उमा महतो की देखरेख में प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक निवेदिता राय के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी, विजय शंकर, जॉन रंजीत मिंज, अरुण उरांव, सुशील कुमार बडीग, जयश्री तियू, अभिषेक बोस, मोहन महाली, रानी बोदरा, पार्थो महांती एवं गुरुचरण प्रतिनियोजित किए गए हैं.
9. जिला प्रेक्षक कोषांग:
प्रभारी पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी की देखरेख में उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार के साथ जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, राजबल्लभ मिश्रा, शंभू कुमार, निरंजन, मुकेश कुमार एवं जिला नजारत शाखा से एक अनुसेवी प्रतिनियोजित किए गए हैं.