सरायकेला: नगर पंचायत अंतर्गत दारोगा टोला निवासी 96 वर्षीय योगेंद्र प्रसाद के अचानक से कहीं चले जाने पर उनके पुत्र उमेश कुमार गुप्ता ने सरायकेला थाने में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध योगेंद्र प्रसाद प्रतिदिन सुबह के 8 बजे टहलने के लिए अपने घर से बाहर जाते थे. इसी क्रम में वे 4 मार्च को सुबह में टहलने के लिए घर से बाहर निकले लेकिन वापस घर नहीं लौटे. पिता के दोपहर तक घर नहीं लौटने पर उनका पुत्र उमेश उन्हें ढूंढने निकाला लेकिन वो नहीं मिले. खोजबीन के दौरान उमेश को एक गाड़ी एजेंट ने बताया कि उसने उसके पिता को सुबह में गाड़ी से टाटा जाते हुए देखा था. उमेश पिता को खोजने टाटा गया लेकिन वो नहीं मिले. थक हर कर उमेश ने 5 मार्च को अपने पिता के गुमशुदा होने की लिखित सूचना सरायकेला थाने को दी.
विज्ञापन
विज्ञापन