सरायकेला/ Pramod Singh भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तत्वाधान में ओड़िया दिवस के अवसर पर सरायकेला दुर्गापूजा मैदान में आगामी 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा कोल्हान स्तरीय ओड़िया सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया गया है. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में झारखंड प्रदेश के आयोजन मंडली के संयोजक सह पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मितल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कुणाल सारंगी ने अपने संबोधन में बताया कि 8 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, रेत पर कलाकृति बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुदर्शन पट्टनायक के अलावा ओड़िया भाषा संस्कृति से जुड़े कई बड़े चेहरे सम्मेलन में शामिल होंगे.
वहीं प्रेम मितल ने अपने संबोधन में बताया कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य यह है कि झारखंड प्रदेश के विकास यात्रा में झारखंड में निवास करने वाले अन्य भाषा भाषी समाज के लोगो का भी सम्मान हो. यह ऐसे लोग हैं जिन्होंने राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
ये रहे मौजूद
बैठक में दुलाल स्वांसी, कृष्णा प्रधान, सुशील सारंगी, श्रीमती रीता दुबे, सोहन सिंह, बद्री दरोगा, नंदू पांडे, श्रीमती रूपा पति मौजूद रहे.